जालंधर (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार की स्टेट हेल्थ एजेंसी ने राज्य के आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों को सीनियर सिटीजन को इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि पिछले महीने बीजेपी ने जालंधर समेत पंजाब में योजना के तहत सीनियर सिटीजन को मिलने वाली फ्री मेडिकल सुविधा न मिलने का मुद्दा उठाया था।
पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने राज्यपाल के नाम डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए चलाई गई इस योजना के तहत कैशलैस सुविधा नहीं दे रही है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि मरीज की उम्र उसके आधार कार्ड से वेरिफाइ की जा सकती है।
यह पत्र पंजाब के सभी सिविल सर्जन, डायरेक्टर हेल्थ, पंजाब के डिप्टी मेडिकल कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को भेजा गया है। गौर है कि केंद्र सरकार ने साल 2024-25 के बजट में 70 और इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं देने की घोषणा की थी।
राज्य में 523 निजी और 208 सरकारी अस्पताल इस योजना के तहत शामिल किया गया था। पिछले महीने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने राज्यपाल के नाम डीसी जालंधर को सौंपा था ज्ञापन निजी और 208 सरकारी अस्पताल इस योजना के तहत शामिल किया गया था। उन्होंने आरोप लगाए थे कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत जालंधर समेत पंजाब के सरकारी व निजी अस्पतालों में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है।