जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब में जत्थेदारों को उनके पद से जत्थेबंदी की राय बिना हटाए जाने से नाराज सिख तालमेल कमेटी ने आज जालंधर में प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन जत्थेदार को हटाने वाली कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मन्नन के घर के बाहर किया गया। मगर सिख तालमेल कमेटी के मेंबर्स को आगे जाने से पुलिस ने रोक लिया तो मन्नन के भी भारी मात्रा में समर्थक वहां पर इकट्ठा हो गए थे।
बता दें कि, ये सारा घटनाक्रम जालंधर में अमन नगर स्थित कुलवंत सिंह मन्नन के घर के बाहर हुआ। सिख तालमेल कमेटी 10 वर्कर दरियां लेकर मन्नन के घर के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के दौरान पुलिस ने किसी तरह सिख तालमेल कमेटी के मेंबर को बैरिकेडिंग कर रोक लिया। जिसके बाद सिख तालमेल कमेटी ने घर के पास एक चौक पर ही दरियां बिछा ली और पाठ शुरू कर दिया।
जब सिख तालमेल कमेटी के दस के करीब मेंबर धरने पर बैठे तो मन्नन के समर्थक भी इकट्ठा होना शुरू हो गए। मन्नन की तरफ भारी मात्रा में समर्थक आ गए थे। जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। माहौल तनावपूर्ण होने के चलते मौके पर भारी फोर्स जालंधर सिटी पुलिस द्वारा तैनात की गई। करीब 70 से ज्यादा मुलाजिम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एसीपी ऋषभ भोला ने कहा- मौके पर किसी प्रकार से स्थिति को अनकंट्रोल नहीं होने दिए जाएगा।