अबोहर (द पंजाब प्लस) अबोहर के मलोट चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस और रेहड़ी वालों के बीच झड़प हो गई। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सुरेन्द्र सिंह को रेहड़ी वालों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एएसआई को सूचना मिली थी कि मलोट चौक पर कुछ रेहड़ी वालों ने बड़ी छतरियां लगा रखी हैं। ये छतरियां बसों के गुजरने में बाधा बन रही थीं। एएसआई जब छतरियां हटवाने और रेहड़ियों को पीछे करवाने पहुंचे, तो रेहड़ी वाले ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी।
जब रेहड़ी वाले का पूरा परिवार मौके पर आ गया तो स्थिति तब और बिगड़ गई । परिवार के सदस्यों ने एएसआई से मारपीट शुरू कर दी। हमले में एएसआई की नाक से खून निकल गया। हमलावरों ने उनका मोबाइल और चालान काटने की मशीन भी तोड़ दी।
मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारियों ने एएसआई को हमलावरों से बचाया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।