अयोध्या (द पंजाब प्लस) 14 मार्च को पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ होली का पावन पर्व मनाया जाएगा। सभी देशवासियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं इसी दिन जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने दोनों त्योहारों के समय को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज से नमाज के समय में बदलाव की गुजारिश की थी। इस अपील का असर हुआ और अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस बदलाव को स्वीकार किया है। जिसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नया समय बताया है।
आपको बता दें कि मौलवी मोहम्मद हनीफ, जो मस्जिद सराय की कमेटी के अध्यक्ष हैं, ने होली के मद्देनजर जुमा नमाज का समय बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब 14 मार्च को सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अदा की जाएगी। हनीफ ने यह भी बताया कि जुमा नमाज को शाम 4:30 बजे तक पढ़ा जा सकता है, ताकि होली के जश्न और जुमा नमाज के बीच कोई असुविधा न हो।
इसके साथ ही हनीफ ने इस बदलाव को सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में बताया। उन्होंने अपने हिंदू भाइयों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा शांति बनाए रखने की कोशिश करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब होली और जुमा एकसाथ होते हैं, तो दोनों त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं।
अयोध्या के जिला अधिकारी (डीएम) चंद्र विजय सिंह ने शहर में होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होलिका दहन केवल पहले से तय और स्थापित स्थानों पर ही किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। डीएम ने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।