चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) मोहाली और गुरदासपुर के डेराबस्सी के सरकारी अस्पतालों में हाल ही में हुई मारपीट की घटनाओं और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है। आज पुलिस की टीमों ने मोहाली समेत कई जिलों में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की चेकिंग की।
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस ने कैमरों समेत सभी व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही वहां तैनात स्टाफ को भरोसा दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद है। वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पतालों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह चेकिंग डीएसपी स्तर के अधिकारी की अगुआई में चली। इस दौरान मोहाली के अस्पतालों में पुलिस की टीम पहुंची। वहीं, वहां पर सिक्योरिटी स्टाफ, डॉक्टर व अन्य को कहा गया है कि किसी भी तरह की ज़रूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। वहीं, पुलिस द्वारा खुद भी नज़र रखी जाएगी।
इसके अलावा, पुलिस की तरफ से कोशिश की जा रही है कि कैमरे वर्किंग कंडीशन में रहें, ताकि ऐसे लोगों से निपटा जा सके। इसके अलावा अस्पतालों के संवेदनशील प्वाइंटों और अन्य खामियों को पुलिस ने जाना है। ताकि उन पर काम किया जा सके।
सरकारी अस्पतालों के बाहर पीसीआर भी तैनात कर दी गई है। इसके अलावा, अन्य अस्पतालों के राउंड लगाए जाएंगे। इस मामले को लेकर पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने डीजीपी पंजाब से मुलाक़ात की थी। साथ ही अस्पतालों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। इससे पहले भी सुरक्षा का मुद्दा उठा था। इससे पहले सारे अस्पतालों का सिक्योरिटी ऑडिट किया गया था। साथ ही इस दौरान जो खामियां सामने आई थी, उन्हें दूर करने के लिए स्ट्रेटजी बनी थी।