जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर मकसूदा मंडी के आढ़ती और विक्रेता हड़ताल पर जा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि मकसूदा सब्जी मंडी के अंदर पार्किंग और रिटेल विक्रेताओं से अवैध रूप से तय राशि से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इसी वजह से आढ़ती और विक्रेता नाराज हैं।
आढ़तियों और विक्रेताओं की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। सभी मिलकर पंजाब के सीएम, कृषि मंत्री, जिला मजिस्ट्रेट, डीएमओ, मार्केट कमेटी सचिव और चेयरमैन को अपनी मांगें सौंपेंगे।
अगर इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ तो सभी आढ़ती और विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सिर्फ मंडी प्रशासन जिम्मेदार होगा।
बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिनेश ढल्ल को बुलाया गया था। उन्हें सभी समस्याएं बताई गई तथा उनका तुरंत समाधान निकालने की मांग की गई।
आढ़ती शांति बत्रा ने कहा- मार्केट कमेटी हर महीने 3 हजार रुपए लेती है तथा हमेशा एडवांस में भुगतान किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार के कारिंदे गुंडागर्दी करके उनसे दिन में दो बार 200 रुपए की पर्चियां बनवाते हैं। एक तरफ तो वह 3 हजार रुपए दे चुके हैं, लेकिन उनसे 12 हजार रुपए और लिए जा रहे हैं। यह हम सभी के लिए सदमे जैसा है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।