जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर शहर के प्रमुख बाजार इस महीने के अंत में चार दिन तक बंद रहेंगे। बता दें कि, शहर की 13 बड़ी मार्केट्स ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि 26 जून से 29 जून तक वे अपनी दुकानें बंद रखेंगी। यह फैसला लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।
-व्यापारिक एसोसिएशनों का सामूहिक निर्णय
व्यापारिक संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस अत्यधिक गर्म मौसम में दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को थोड़ी राहत देने के लिए चार दिन का ब्रेक जरूरी है। व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से गर्मी का स्तर असहनीय हो गया है, जिससे कामकाज पर असर पड़ रहा है और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
-ग्राहकों से की गई अपील
मार्केट एसोसिएशनों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 26 से 29 जून के बीच खरीदारी की योजना न बनाएं। अगर उन्हें किसी आवश्यक वस्तु की जरूरत है, तो उसे 25 जून तक खरीद लें। इस बंद के दौरान कोई भी दुकान या शोरूम खुला नहीं रहेगा।
-ये 13 मार्केट्स रहेंगी बंद
1.फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट
2.भगत सिंह चौक मार्केट
3.मिलाप चौक मार्केट
4.प्रताप बाग मार्केट
5.चाहर बाग मार्केट
6.शे-ए-पंजाब मार्केट
7.अहूजा मार्केट
8.सिद्धू मार्केट
9.गुरु नानक मार्केट
10.हांग-कांग प्लाज़ा मार्केट
11.जगदंबे मार्केट
12.रेलवे रोड मार्केट
13.फगवाड़ा गेट मोबाइल मार्केट

