नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) विदेश में उच्च शिक्षा का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब कनाडा जैसे टॉप स्टडी डेस्टिनेशन में पढ़ाई करना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो गया है। कनाडा की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन प्रोसेस न सिर्फ सरल है, बल्कि इनका एक्सेप्टेंस रेट भी काफी ज्यादा है।
कनाडा दुनियाभर के छात्रों के बीच एक लोकप्रिय शिक्षा केंद्र बन चुका है। इसके पीछे मुख्य वजहें हैं: अंग्रेज़ी माध्यम में उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई, स्नातक के बाद मिलने वाला पोस्ट-स्टडी वर्क परमिट और लंबे समय तक रहने पर स्थायी निवास (PR) प्राप्त करने का अवसर। यही कारण है कि हर साल लाखों छात्र कनाडा का रुख करते हैं।
हालांकि, टॉप टियर यूनिवर्सिटीज़ जैसे टोरंटो, ब्रिटिश कोलंबिया या मैकगिल में एडमिशन हासिल करना काफ़ी प्रतिस्पर्धी होता है। यहां दाखिले के लिए शानदार अकादमिक रिकॉर्ड, लैंग्वेज स्कोर और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है। ऐसे में कई योग्य छात्र चाहकर भी इन संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते।
लेकिन अच्छी खबर यह है कि कनाडा में कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज़ भी हैं जो योग्य छात्रों को अधिक लचीलेपन के साथ दाखिला देती हैं। इनका एक्सेप्टेंस रेट 70% से ऊपर है, यानी अगर आपके पास ठीक-ठाक स्कोर है, तो दाखिला मिलना काफी आसान हो सकता है।
टॉप कनाडाई यूनिवर्सिटीज़ जिनमें एडमिशन पाना है आसान:
यूनिवर्सिटी का नाम एक्सेप्टेंस रेट
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा 85%
यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना 81%
लॉकहेड यूनिवर्सिटी 80%
मेमोरियल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूफाउंडलैंड 78%
लॉरेंटियन यूनिवर्सिटी 76%
यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिंस एडवर्ड आइलैंड 75%
सेंट थॉमस यूनिवर्सिटी 75%
माउंट एलिसन यूनिवर्सिटी 70%
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्दर्न ब्रिटिश कोलंबिया 70%
अथाबास्का यूनिवर्सिटी ओपन एडमिशन (सीधे प्रवेश)
छात्रों के लिए क्या है फायदा?
इन यूनिवर्सिटीज़ में दाखिला मिलने का मतलब है कम प्रतिस्पर्धा, सहज प्रक्रिया और विदेश में पढ़ाई का एक मजबूत प्लेटफॉर्म। साथ ही, ये संस्थान भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं और छात्रों को करियर में शानदार अवसर उपलब्ध कराते हैं।

