चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जबकि, मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर तुरंत काबू पाया। आग किस वजह से लगी? इसके बारे में पता नहीं चल सका है। उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस अग्निकांड में करीब 35 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है।
बार एसोसिएशन ने कहा, “हमें गहरे खेद के साथ अपने सदस्यों को सूचित करना पड़ रहा है कि आज तड़के हाईकोर्ट परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना हुई है, जिससे लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जल गए हैं। साथ ही मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी आग से प्रभावित हुआ है।”


बार एसोसिएशन ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए वित्तीय सहयोग की आवश्यकता जताई गई है। बयान में आगे कहा गया है कि दान की राशि बार एसोसिएशन के अकाउंट्स ऑफिस में उचित रसीद के साथ जमा करवाई जा सकती है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था।