जालंधर (दीपक पंडित) नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब सरकार और प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में जालंधर के उपकार नगर में एक बड़े नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आरोपी के घर के बाहर बने 3 फुट ऊंचे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ सनी सहोता के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी अवैध गतिविधियों के साथ-साथ नगर निगम के नियमों का भी उल्लंघन कर रहा था।
कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के हंगामे से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से पुलिस से सहयोग की मांग की गई थी, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को दो बार नोटिस जारी किए गए थे। साथ ही उसे पर्सनल हियरिंग का अवसर भी दिया गया, लेकिन आरोपी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आज यह कार्रवाई की गई।

