चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक बुलाई है, जो 26 जून को सुबह 11 बजे उनके चंडीगढ़ स्थित आधिकारिक आवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं जोरों पर हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुछ बड़े और जनहित से जुड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह बैठक राज्य के विकासात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने, प्रशासनिक सुधारों और संभावित नई योजनाओं की घोषणा को लेकर अहम मानी जा रही है। साथ ही, कुछ विभागीय फेरबदल या वित्तीय नीतियों से जुड़े प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखे जा सकते हैं।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे क्षेत्रों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा चुके हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं कि क्या एक बार फिर मान सरकार कुछ चौंकाने वाले या क्रांतिकारी निर्णय लेने जा रही है। बैठक के बाद जारी होने वाले आधिकारिक बुलेटिन और प्रेस ब्रीफिंग से यह साफ़ हो पाएगा कि किन प्रस्तावों को मंजूरी मिली और राज्य के नागरिकों को किन नई योजनाओं का लाभ मिलने वाला है।


