चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान शेरगिल ने रक्षा मंत्री को पंजाब में बाढ़ के कारण जमीनी हालातों से अवगत कराया। उन्होंने सिंह को बताया कि फसल की बर्बादी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। भाजपा प्रवक्ता ने उन्हे बताया कि खेतों के अलावा, बारिश के प्रकोप ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में राज्य के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान शेरगिल ने रक्षा मंत्री के साथ पंजाब, विशेषकर राज्य के सीमावर्ती गांवों से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने रक्षा मंत्री को नई दिल्ली में होने वाली प्रतिष्ठित म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस एलुमनी मीटिंग के लिए भी आमंत्रित किया।