जालंधर (द पंजाब प्लस) जिले में शुरू किए गए ‘ईजी रजिस्ट्रेशन’ सिस्टम के तहत आज 111 रजिस्ट्रीयां की गई। नए प्रयास ने संपत्ति पंजीकरण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। इसके तहत बिना लाइनों और दिक्कतों के लोग आसानी से अपने प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इसके तहत रजिस्ट्री करवाने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद तय समय पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर कुछ ही मिनटों में प्रापर्टी का रजिस्ट्रेशन पूरा कर दिया जाएगा। यह पहल न केवल प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाती है, बल्कि लोगों का कीमती समय भी बचाती है। अब नागरिकों को लंबी कतारों में खड़े होने और दिनों तक चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
इस नई प्रणाली के पहले ही दिन 111 दस्तावेज सफलतापूर्वक पंजीकृत करते हुए रजिस्ट्रीयां की गई। इनमें से 72 दस्तावेज सब-रजिस्ट्रार 1 और 39 दस्तावेज सब रजिस्ट्रार-2 के कार्यालय से संबंधित है। अधिकारियों ने कहा कि यह सिस्टम दर्शाता है कि लोगों ने इस पहल को बेहद सकारात्मक रूप से अपनाया है।
डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह प्रणाली जालंधर के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अब आवेदक स्वयं अपनी डीड तैयार करके उसे ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं और 48 घंटे के भीतर मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन के बाद आवेदक के लिए ए.सी. वेटिंग एरिया, टोकन सिस्टम और ऑन-स्पॉट ड्राफ्टिंग सुविधा के साथ कुछ ही मिनटों में प्रापर्टी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने का विकल्प तैयार किया गया है।
सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 दमनबीर सिंह ने बताया कि जिन लोगों को डीड लिखने में परेशानी होती है, वे ऑफिस में उपलब्ध डीड राइटर की सेवाएं मामूली फीस पर ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-स्टांप की सुविधा के साथ अब पूरी प्रक्रिया तेज और सुगम हो गई है। यह प्रणाली पंजाब सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें नागरिकों को बिना किसी बाधा के तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं देने का संकल्प लिया गया है।

