चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है। मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मजीठिया की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने यह कहते हुए कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया कि नई रिमांड की प्रति अभी उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि बिना ताजा रिमांड ऑर्डर के वह हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
सरकार की ओर से अदालत को आश्वस्त किया गया कि मोहाली कोर्ट का विस्तृत ऑर्डर आज दोपहर 2 बजे तक पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

