नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) मौजूदा समय में सिनेमाघरों की टिकटों की कीमत आसमान छू रही है। अलग-अलग सेक्शन बना कर ग्राहकों से अच्छे खासे पैसे ऐंठे जा रहे है। अब इसी बेकाबू हुई स्थिति को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) नियम, 2014 में संसोधन की तैयारी कर ली है। इस संसोधन के तहत सभी करों सहित सिनेमा टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपए प्रति शो तय कर दी जाएगी। यह कीमत राज्य के सभी सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स पर लागू होगी। फिलहाल अभी इस मसौदे को जनता की प्रतिक्रिया के लिए 15 दिनों तक खुला रखा गया है।
क्यों लिया जा रहा है फैसला?
सिनेमा की टिकटों की कीमत पर नियंत्रण पाने को लेकर चर्चा कई वर्षों से जारी है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट पेश करने के दौरान ही इसकी सीमा 200 रुपए तय करने की बात कही थी। सरकार के इस फैसले का मुख्या उद्देश्य सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स में टिकटों की अधिक कीमतों पर लगाम लगाना है। इससे समाज में रहने वाले हर वर्ग की पहुंच सिनेमा तक होगी।
पहले की सरकार ने भी लिया था फैसला-
पिछली बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने सिनेमा की टिकटों की कीमतों की ओर ध्यान दिया हो। पिछली सरकार ने भी 2017-18 के बजट के दौरान ऐसा ही प्रस्ताव रखा था और आदेश भी जारी किया था। बाद में अदालत के कहने पर इस फैसले को वापिस भी लेना पड़ा था।
OTT प्लेटफार्म होगा लांच-
मुख्यमंत्री ने इस बजट सत्र के दौरान कन्नड़ सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए PPP मॉडल से नंदिनी लेआउट (बेंगलुरु) में कर्नाटक फिल्म अकादमी की 2.5 एकड़ की जमीन पर मल्टीप्लेक्स मूवी थिएटर कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत OTT प्लेटफार्म भी लांच किया जाएगा।

