चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार ने जेलों में अपराध, नशा और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर काबू पाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पंजाब पुलिस के 18 अनुभवी अधिकारियों को प्रमोट करके जेल विभाग में तैनात किया है। इन अफसरों की तैनाती से जेलों में सुरक्षा और अनुशासन को और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। सरकार ने पुलिस अफसरों को उनके मौजूदा पद से एक रैंक ऊपर प्रमोट करके जेलों में भेजा है।
सबसे पहले एआईजी से डीआईजी बनाए गए अधिकारियों में तीन अधिकारी शामिल हैं। जिसमें मनमोहन कुमार (PPS), सतवीर सिंह (PPS) और दलजीत सिंह (PPS) का नाम है। उन्हें सरकार द्वारा जेलों में तैनाती दी जाएगी। साथ ही पांच एसपी रैंक के अधिकारियों को जेल सुपरिटेंडेंट बनाया गया है। जिसमें अजय राज सिंह, गगनेश कुमार, प्रदीप सिंह संधू, मुख्तियार राय और सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है।
साथ ही साथ 10 इंस्पेक्टरों को पंजाब सरकार द्वारा डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल ग्रेड-2) में शामिल किया गया है। जिसमें तीन महिला इंस्पेक्टरों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में आशा रानी, कमलजीत सिंह, गुरप्यार सिंह, अमन, रवि कुमार, प्रीतिंदर सिंह, गुरिंदरपाल सिंह, सिमरनप्रीत कौर, मंजीत कौर और जगदेव सिंह का नाम शामिल हैं।
इन अधिकारियों को अलग-अलग जेलों में तैनात किया जाएगा ताकि वहां सख्त निगरानी रखी जा सके और जेलों को अपराध व नशे से मुक्त किया जा सके। सरकार का मानना है कि अनुभवी पुलिस अफसरों की तैनाती से जेलों में अनुशासन और सख्ती आएगी और अपराधियों पर नियंत्रण बेहतर होगा।

