अमृतसर(द पंजाब प्लस) सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने बीती रात और आज सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में कुल चार ड्रोन जब्त किए गए, जिनमें हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की गई है।
पहली कार्रवाई अमृतसर में
27 और 28 जुलाई की मध्यरात्रि के दौरान अमृतसर जिले के पुलमोरन गांव के पास बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए त्वरित कार्रवाई की। इलाके की गहन तलाशी के बाद, जवानों को तीन डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन मिले। इन ड्रोन से दो हेरोइन के पैकेट (कुल वजन 1.150 किलोग्राम) और एक पिस्तौल जुड़ी हुई पाई गई। तीनों ड्रोन सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर जब्त किए गए।

दूसरी सफलता तरनतारन में
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान में एक और ड्रोन बरामद किया। यह डीजेआई एयर 3 ड्रोन तरनतारन जिले के डल गांव के पास एक खेत में छिपा हुआ मिला। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तस्करों के मंसूबों को एक बार फिर नाकाम किया गया।
बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से लगातार नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन भारतीय सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण ये प्रयास विफल हो रहे हैं।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से तस्करी एक गंभीर चुनौती है, लेकिन हमारे जवान हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। आधुनिक तकनीक और सतर्क निगरानी के जरिए हम दुश्मन के हर प्रयास को नाकाम करने में सफल हो रहे हैं।

