बटाला (द पंजाब प्लस) दिल्ली पुलिस ने बटाला के किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी इंदौर से पकड़े गए आतंकी आकाशदीप सिंह की पूछताछ के बाद हुई। जांच में पता चला कि 7 अप्रैल को हुए हमले के आरोपियों को ठहराने की व्यवस्था इसी ने की थी।
यह मामला अब NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के पास है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतसर के गांव चन्नके निवासी करणवीर सिंह के रूप में हुई है। करणवीर की उम्र 22 साल है और वह सिर्फ 12वीं पास है। उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलर से जुड़ा हुआ था। वहीं से उसे आतंकी हमले की योजना और पैसे मिलते थे।
साल 2024 में वह BKI के नेटवर्क के जरिए वेस्ट एशिया के एक देश भी गया था। पूछताछ में उसने यह भी कबूला कि हमले से पहले दो संदिग्धों को अपने घर में ठहराया था, और इन्हीं लोगों ने जाकर थाने पर ग्रेनेड फेंका था।

