नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है। यह फिल्म न केवल राजा रघुवंशी की जिंदगी और उनकी हत्या की घटनाओं को उजागर करेगी, बल्कि समाज के सामने रिश्तों में छिपे खतरनाक विश्वासघात की एक झलक भी पेश करेगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है और इसे डायरेक्ट करेंगे एसपी निम्बावत। यह जानकारी खुद राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके भाई को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है और साथ ही समाज को एक कड़वी सच्चाई से रूबरू कराने का माध्यम भी।
मर्डर मिस्ट्री से फिल्मी पर्दे तक
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को शिलॉन्ग में हुई थी। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी बताए जा रहे हैं, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस अभी तक इस हत्या की असली वजह का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन जांच जारी है।
क्लाइमेक्स में बदलाव, दिखेगी रिमांड की सच्चाई
फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा अलग होगा, ताकि दर्शकों को यह दिखाया जा सके कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और रिमांड की प्रक्रिया कैसी होती है। उन्होंने कहा,“हम इसे केवल एक कहानी के रूप में नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने वाले माध्यम के रूप में बना रहे हैं।”
इंदौर में होगी शूटिंग, बॉलीवुड से होगी कास्टिंग
निर्देशक निम्बावत ने बताया कि फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में की जाएगी। बाकी हिस्सों की शूटिंग संभवतः उत्तर-पूर्वी भारत के इलाकों में होगी, ताकि शिलॉन्ग की घटनाओं को वास्तविकता के करीब दिखाया जा सके। फिल्म में कलाकारों की कास्टिंग मुंबई से की जाएगी, और एक्शन सीन्स में राजा रघुवंशी की उस दर्दनाक रात को हूबहू दर्शाने की कोशिश की जाएगी।
परिवार ने दिखाई हिम्मत
फिल्म की घोषणा के दौरान विपिन रघुवंशी ने कहा, “हमारे लिए यह एक भावनात्मक फैसला था। भाई के खोने का दर्द शब्दों में नहीं बताया जा सकता, लेकिन हम चाहते हैं कि उसकी कहानी सबके सामने आए, जिससे लोग सबक लें।”
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है। ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ न केवल एक सस्पेंस-थ्रिलर होगी, बल्कि रिश्तों की सच्चाई को भी नंगा करने वाली कहानी होगी। इस फिल्म की घोषणा से जहां न्याय की प्रतीक्षा कर रहे परिवार को एक नया मंच मिला है, वहीं यह केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

