चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से जहां-जहां बीजेपी की सरकारें है वहां औरतों, बच्चों, दलितों एवं आदीवासी लोगों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। पीएम मोदी को इन लोगों की चींखें सुनवाई नहीं दे रही हैं। देश के कई हिस्सों में आग लगी हुई देश जल रहा है और पीएम चुप हैं। जो दर्शाता है कि बीजेपी दलित, औरतों, आदिवासियों और बच्चों की विरोधी है।
21वीं सदी में बीजेपी के कारण पीएम के कारण देश को पूरी दुनिया में शर्मशार होना पड़ रहा है। लोकसभा राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव विपक्ष लेकर आ रही है लेकिन बीजेपी चुप है। हरियाणा में 6 से अधिक मौतें हो चुकी है, 100 से ज्यादा लोग जख्मी है। हरियाणा सरकार नाकाम साबित हुई है। बीजेपी की जहां-जहां सरकार है वहां कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। मणिपुर में कारगिल की लड़ाई लड़ चुके जवान की पत्नी को नग्न कर घुमाया गया।
आम आदमी पार्टी चाहती है नियम 167 के अधीन चर्चा होनी चाहिए। बीजेपी अनुसूचित जातियों से नफरत करती है। मणिपुर में 3 मई यह मसला चल रहा है लेकिन पीएम चुप है। मणिपुर में लगे राहत कैम्पों में हालात बत से बत्तर है। वहां भी शोषण हो रहा है स्कूल बंद है। मणिपुर में 180 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है, 300 से ज्यादा घायल है। बावजूद इसके एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही। सुप्रीम कोर्ट को दखल देनी पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी क्राइम लगातार बढ़ रहा हैं। 2024 चुनावों के चलते भाजपा देश में डर का माहौल पैदा कर रही है। अमित शाह मणिपुर में हिंसा का जायज़ा नहीं बल्कि पिकनिक मनाकर आये है। नगर पंचायत व अन्य चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है पार्टी फैसला लेगी की चुनाव सिम्बल पर लड़ेगी या नहीं। राज्यपाल को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल सविधान के मुताबिक करना चाहिए चिट्ठियां भेजने से गुरेज करना चाहिए।