नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) संसद का मॉनसून सत्र आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है,बता दें कि सत्र के अंतिम दिन भी संसद का माहौल गरम बना हुआ है। सरकार जहां राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) बिल, 2025 को पारित कराने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए है।
ऑनलाइन गेमिंग बिल पर सरकार की सख्ती
लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका ऑनलाइन गेमिंग बिल अब राज्यसभा में पेश होने जा रहा है। यह विधेयक ऑनलाइन मनी गेम्स पर नियंत्रण और उनके प्रमोशन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय करता है। सरकार का दावा है कि यह बिल युवा पीढ़ी को ऑनलाइन जुए और धोखाधड़ी से बचाने में मददगार साबित होगा। सूत्रों के अनुसार, सरकार आज इस बिल को किसी भी हालत में पास कराने की तैयारी में है और इसीलिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।
130वां संविधान संशोधन बना सियासत का नया रणक्षेत्र
इस सत्र में पेश किया गया 130वां संविधान संशोधन बिल, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने से जुड़े प्रावधान शामिल हैं, संसद के भीतर और बाहर गहन बहस और विरोध का कारण बन गया है। यह बिल फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेज दिया गया है, लेकिन विपक्ष इसे सरकार की “राजनीतिक चाल” बता रहा है।
विपक्ष का आरोप है कि इस संशोधन के जरिए केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप कर सकती है और यह लोकतंत्र के ढांचे पर सीधा हमला है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जहां इसे “संवैधानिक संकट” बताया है, वहीं रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस बिल के कुछ प्रावधानों का समर्थन किया है, जिससे सियासी बहस और गहरी हो गई है।
बिहार SIR और वोटर रिविजन पर विपक्ष का अड़ंगा
बिहार में चल रहे वोटर रिविजन (SIR) के मुद्दे पर भी विपक्ष हमलावर है। विपक्षी सांसद लगातार सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं और कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रदर्शन संसद के बाहर भी देखने को मिल रहा है।
कल हुआ भारी हंगामा, गृह मंत्री पर उछाले गए कागज़
सत्र के पिछले दिन उस समय स्थिति और बिगड़ गई जब गृह मंत्री अमित शाह ने तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए। विपक्ष ने इन विधेयकों की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री की ओर उछाल दीं। यह घटना दर्शाती है कि आज भी सदन में तीखा टकराव तय है।
सत्र का आखिरी दिन, टकराव की पूरी संभावना
21 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र आज समाप्त हो रहा है, लेकिन आखिरी दिन भी संसद का माहौल शांत होने के आसार नहीं हैं। सरकार जहां अपने अहम विधेयकों को पारित कराने में जुटी है, वहीं विपक्ष भी अंतिम दिन को पूरी तरह से भुनाने की रणनीति में है।

