चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। इस बारिश के बाद राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, अभी तक राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है, लेकिन अनुमान है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
उधर, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पौंग डैम इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसके चलते डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पानी की निकासी और आवक को एक समान रखा गया है, ताकि डैम में जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके।
बीते दिन पौंग डैम में जलस्तर 1383.3 दर्ज किया गया, जबकि डैम से निकासी और आवक 59835 क्यूसेक रही। पौंग डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए होशियारपुर में अलर्ट जारी किया गया है।
होशियारपुर प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में, पौंग डैम की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। हर घंटे की रिपोर्टिंग प्रणाली लागू की गई है ताकि किसी भी लापरवाही की गुंजाइश न रहे। संवेदनशील गांवों में अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
तीन डैमों की स्थिति
21 अगस्त सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार डैमों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सभी डैम 85 फीसदी से अधिक भर चुके हैं।
भाखड़ा डेम (सतलुज नदी पर) – इसका जलस्तर 1666.00 फीट दर्ज किया गया, जो कुल क्षमता का लगभग 87.35% है। इस समय इसमें 58671 क्यूसेक पानी आ रहा है और 40392 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है।
पोंग डेम (ब्यास नदी पर) इसका जलस्तर 1383.12 फीट रहा, जो कुल क्षमता का करीब 83.25% है। यहां 59835 क्यूसेक पानी आ रहा है और उतना ही छोड़ा भी जा रहा है।
थीन डेम (रावी नदी पर) – इसका जलस्तर 1716.19 फीट दर्ज किया गया, यानी कुल क्षमता का लगभग 88.36%। इस समय इसमें 18216 क्यूसेक पानी आ रहा है और 8426 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है।

