बदायूं (द पंजाब प्लस) दहेज में कार न मिलने पर बराती बरात लेकर नहीं पहुंचे। जहां लड़की के घर बारात न पहुंचने पर माहोल गरमा गया। जिसके बाद लड़की के घर वालों ने इसकी सूचना महिला थाने में दी। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के लिए बुलाई लेकिन इसके बाद भी बाराती वाले नहीं माने। जिसके बाद लड़की पिता ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करावाया है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी रूपचंद का कहना है कि शादी तय के समय भी हमने एक लाख रुपये और अन्य सामान भी दिये थे। जिसके बाद हमने गोद भराई की रस्म भी की थी। लेकिन दहेज के लोभियों ने शादी करने से इंकार कर दिया।