जालंधर (दीपक पंडित) आजादी के बाद अब तक पंजाब में पिछली सरकारों ने सरकार में दलितों की हिस्सेदारी को कभी पूर्ण रूप से लागू नहीं किया। मौजूदा सरकार ने भी सत्ता में दलितों की हिस्सेदारी को अब तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया है। इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि पंजाब सरकार में मंत्रिमंडल में, बोर्ड, आयोग और कार्पोरेशनों के चेयरमैन और डायरेक्टरों को लेकर शीघ्र कानून के हिसाब से बनती दलितों की हिस्सेदारी लागू की जाए और शीघ्र ही एस. सी. आयोग, दलित विकास बोर्ड और सफाई आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के पदों पर पढ़े-लिखे, ईमानदार, सूझवान और समाज के हितैषी लोगों की नियुक्ति की जाए ताकि दलित समाज केे उत्थान और पंजाब के विकास के लिए तेजी से काम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन विशेष रूप से बहुत जल्दी स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह जी के साथ भेंट वार्ता करके पूरे पंजाब में खासकर जालंधर नगर निगम कर्मचारियों की बेहतरी और जालंधर शहर को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इस बारे में विचार चर्चा करेंगे और बलकार सिंह जी का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अरुण कल्याण, समाज सेवक रवि थापर, प्रदीप कुमार, राकेश गांधी, प्रेम कुमार, साहिल कुमार, रजत गिल, रोहित बग्गा, मोनू, लल्ला, सागर थापर, बल्लू थापर, विपन कल्याण, कृष्ण कन्हैया, जतिन्द्र होशियारपुरिया आदि उपस्थित थे।