जालंधर (दीपक पंडित) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए समूचे भारत के सभी राज्यों में घर घर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा।इसी कड़ी में आज संतोख पूरा में ब्लीस पब्लिक स्कूल में मेरी माटी मेरे मेरा देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें स्कूली बच्चे अपने घर-घर से दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी लेकर आए इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी कलशों में डालकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम्,मिट्टी है अभिमान हमारी भारत है पहचान हमारी के जयकारों से गूंजा ब्लीस पब्लिक स्कूल।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश के तहत जो भारत देश के प्रधानमंत्री अमृत वाटिका बनाने जा रहे हैं वो एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संदीप नारंग ने कहा की मेरी माटी मेरा देश के तहत जो भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत वासियों को आह्वान किया है की अमृत वाटिका के लिए घर-घर से चुटकी भर मिट्टी की लेकर दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका में योगदान डालें यह एक सराहनीय कदम है और कहा की इस अभियान से संपूर्ण भारत के नागरिकों के मन में जात-पात पथ प्रांतवाद भाषावाद के वेदों से ऊपर उठकर एकता और देश भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पैदा करने का अनुपम और श्रेष्ठ है।इस अभियान से पूरे देश के नागरिकों के मन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को और ताकत मिल रही है और लोगों में यह संदेश जा रहा है इस देश की आजादी और संप्रभुता के लिए जितने भी क्रांतिकारी शहीद हुए वो सब भारत मां के लाल हैं हम सब उनकी बलिदानों के कारण ही स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान जन-जन तक लेकर जाएंगे ताकि अमृत वाटिका में पंजाब वासियों का संपूर्ण योगदान पड़े और शर्मा ने कहा की दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका स्वतंत्रता एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक होगा।इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,नवप्रीत सिंह बादल,विनय भाटिया,पवन लूथरा,विजय ठाकुर व अन्य मौजूद थे।