जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम कमिश्नर ऋषि पाल सिंह की ओर से आज शहर के अलग-अलग मुद्दों को लेकर निगम के विभिन्न विभागों के अक्षफसरों के साथ मीटिंग की l इस दौरान उन्होंने विभाग के अफसर को दिशा निर्देश भी दिए l मीडिया से बातचीत में निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि प्रचार विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जो यूनिपोल बिना मंजूरी के लगे हैं उन्हें तुरंत रिमूव किया जाए, लोगों के पीने के पानी की समस्या वह सीरियस जाम की समस्या को भी हल किया जाए l निगम कमिश्नर ने बताया कि ड्राफ्टमैन व बिल्डिंग विभाग के मुलाजिमो के साथ भी मीटिंग की गई है l जिन्हें अवैध कब्जो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं l वही बिल्डिंग विभाग को NOC व नक्शा पास समय सीमा में 30 दिन में करने की हिदायत दी l स्मार्ट सिटी के चल रहे कामो के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी स्मार्ट सिटी के कामों की जांच की जा रही है जो काम दिले होंगे अब जुर्माना लगाया जाएगा इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह शहर साफ सुधरा रखने मे सहयोग करें व सड़कों पर कब्जे ना करेंl