जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के जालंधर शहर में लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अर्जुन नगर निवासी फ्रूट विक्रेता मनु आज सुबह मंडी के लिए निकले तो सड़क पर लुटेरों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उनकी जेब से कैश और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। घटना में उन्हें काफी चोटें लगी हैं।
लूट की यह सारी की सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फ्रूट विक्रेता मनु ने बताया कि वह लुटेरों की संख्या तीन थी और उनके हाथों में तेजधार हथियार और दातरें थीं। उन्होंने बताया कि तीनों लुटेरे एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार थे। तीनों ने उन्हें पता पूछने के बहाने रोका और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
अर्जुन नगर निवासी मनु ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह फ्रूट्स की ख़रीददारी के लिए मंडी के लिए निकला था। अभी वह घर निकल कर सड़क पर पहुंचा तो एक युवक ने मुझे रोका। उसने एड्रेस बताने के लिए पूछा। अभी वह एड्रेस बताने के लिए रुका ही था कि मोटरसाइकिल सवार 2 युवक उसके पास आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उनके हाथों में दातरें थीं।
मनु ने कहा कि लुटेरे इतने बेखौफ थे कि उन्होंने सरेआम सड़क पर अच्छी तरह से उसकी जेबें तलाशी। उसकी जेब से कैश और अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए। उन्होंने कहा कि लुटेरों को उनके बारे में पहले से ही पता था कि वह सुबह मंडी जाते हैं। लुटेरे पहले से ही सड़क पर नाका लगाकर बैठे हुए थे।