कपूरथल (द पंजाब प्लस) पंजाब मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के बाद अब शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व अकाली मंत्री बीबी जागीर कौर विजिलेंस की रडार पर हैं। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने बीबी जागीर कौर के बेगोवाल डेरे पर दबिश दी। करीब दो घंटे टीम ने पूछताछ के साथ-साथ जांच की है।
बीबी जागीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने रेड की पुष्टि की है। बीबी जागीर कौर संत प्रेम सिंह मुराले वाले डेरे की मुख्य सेवादार भी हैं और तीन माह पहले अकाली दल से अलग होने के बाद एसजीपीसी को चुनौती देने के लिए अलग कमेटी का गठन किया था।
बेगोवाल डेरे पहुंची विजिलेंस की टीम ने करीब दो घंटे नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पूछताछ की। इस जमीन को लेकर बीबी जागीर कौर के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर है, जिसमें उन पर नगर पंचायत बेगोवाल की जमीन कब्जाने के आरोप हैं। इसी मामले में विजिलेंस आई थी।