लुधियाना (द पंजाब प्लस) पंजाबी गायक कमाल खान बुरे फंसते नजर आ रहे है। शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन व उनके साथियों ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मुलाकात की।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गायक कमाल खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और लड़कियों के बारे भजन में बोली गलत शब्दावली के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
राजीव टंडन ने कहा कि जागरण करते समय कमाल खान के भजन गाते समय बेटियों के बारे गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया है जिसे सुनना भी पाप है। वह इसकी घोर निंदा करते है।जागरण में गाते समय कमाल खान ने तालियां बजादें की जगह बेटियों के बारे गलत शब्द बोला है। इस बात से कमान खान की मानसिकता का पता चलता है कि वह बेटियों के प्रति किस तरह की मानसिकता रखते है।
हिन्दू नेता भानू प्रताप ने कहा कि शिव सेना चुप बैठने वाली नहीं है। गायक कमाल खान जहां कही भी कोई धार्मिक समारोह करने पहुंचेगा उसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। आज पुलिस प्रशासन को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तो हिन्दू समाज संघर्ष करेगा।
शिव सेनिकों ने खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाद में ये गीत डिलीट भी करवाने की कोशिश की लेकिन वायरल होने के कारण वह नाकामयाब रहे। कुछ शरारती लोग हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा को खराब करना चाहते है लेकिन शिव सेना इस तरह के शरारती लोगों का विरोध करती रहेगी।