जालंधर (दीपक पंडित) ‘आप’ सांसद सुशील कुमार रिंकू ने ब्यास स्थित डेरा राधास्वामी प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह जी से मुलाकात की। इस दौरान धार्मिक मामलों पर चर्चा होती रही। सांसद रिंकू के साथ उनकी पत्नी सुनीता रिंकू तथा तीनों बहनें सोनिया, सविता व मनीषा भी मौजूद थीं। बाबा गुरिन्द्र सिंह के साथ सुशील रिंकू लगभग एक घंटे तक रहे।
रिंकू ने कहा कि डेरा राधास्वामी द्वारा धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य बेमिसाल हैं और समाज को इससे अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। डेरा राधास्वामी प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह जी से मुलाकात करके मानसिक तौर पर काफी शांति मिलती है। वह लम्बे समय से डेरा राधास्वामी ब्यास में आते रहे हैं। डेरे के अंदर सफाई व्यवस्था अपने आप में बेमिसाल है। धार्मिक डेरों द्वारा समाज में आपसी एकजुटता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार सभी धर्मों का आदर-सम्मान करती है और सरकार के प्रयास हैं कि राज्य में आपसी भाईचारा और मजबूत हो व पंजाब को खुशहाली व प्रगति के मार्ग पर सरकार ले जाने में कामयाब हो।वहीं सुनीता रिंकू ने कहा कि डेरा राधास्वामी ब्यास में आकर मानसिक तौर पर काफी शांति महसूस हुई। वास्तव में यह डेरा समाज को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।