लुधियाना (द पंजाब प्लस) पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रेलवे स्टेशन से 3 महीने का बच्चा चोरी हो गया है, जिसके बाद परिवार सहित पुलिस प्रशासन में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार मेघालय के शिलांग से आया एक परिवार लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर उतरा था। रात ज्यादा होने के कारण परिवार स्टेशन पर ही सो गया, जब मां की आंख खुली तो उसने देखा कि उसका 3 महीने का बच्चा गायब है, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। वहीं परिवार ने घटना की सूचना तुरंत जी.आर.पी. पुलिस को दी, मौके पर पहुंची भारी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।