जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ 18 किसान संगठनों ने सोमवार को जालंधर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दोपहर करीब 12 शुरू किया जो कि शाम करीब 3:30 बजे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर अधिकारी को पत्र सौंपा। प्रदर्शन के कारण डीसी ऑफिस रोड पुरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिससे करीब साढ़े तीन घंटे तक ट्रैफिक बुरी तरह से डिस्टर्ब रहा। मौके पर पुलिस भी तैनात कर दी गई थी। डीसी विशेष सारंगल ने बताया कि इस बार हमने काफी हद तक पराली जलाने से किसानों को रोका है। हमारी टीमें ग्राउंड पर काम कर रही हैं। जिसके चलते ये संभव हो पाया है। जालंधर के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा- वैसे तो सरकार किसानों को अनदाता कहती है, मगर उन्हीं अनदाताओं के खिलाफ सरकार केस भी दर्ज कर रही है। किसान केंद्र और पंजाब सरकार की राजनीति का शिकार हो रहे हैं। कई किसानों से लाखों रुपए का फाइन वसूला जा चुका है। किसानों से अपील है कि वे इस फाइन को ना दें। सरकार पर दबाव बना फैसला वापस करवाया जाएगा। इसके अलावा किसानों के पासपोर्ट रद्द करने व उनकी सब्सिडी खत्म करने की बातें भी हो रही हैं। उन्होंने कहा- अगर सरकार उनकी मांगे नहीं पूरी करती तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा।