लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना से मोरनी घूमने आए स्कूली छात्रों की बस मोरनी के टिक्करताल में ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्ग्रस्त हो गई। हादसे में 7 छात्र और दो टीचर घायल हो गई। मौके पर स्थानीय हादसा, ग्रामीणों और ड्राइवर की डायल 112 सूझबूझ से सहित पुलिस टीम ने छात्रों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलैंस की सहायता से मोरनी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
जानकारी अनुसार लुधियाना के मुल्लांपुर के गुरु नानक विद्यालय की स्कूल बस जब छात्रों को लेकर मोरनी से टिक्करताल जा रही थी तो ब्रेक फेल हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। ड्राइवर ने बस का नियंत्रण बस पहाड़ियाँ ख़राब दिख रही हैं को सटाकर रोक दिया।
हादसे में एक शिक्षिका वनिता जैन और गीता का पक्ष फ्रैक्चर हो गई जबकि दलइदीप, परनीत, सुखदीप, हरमजीत, लवनीत, गुरपिन्द्र आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बाद में पंचकूला रैफर किया गया। मोरनी के स्थानीय लोगों ने पुलिस के आने से पहले घायलों को बस से बाहर निकाल लिया था।। बताया जा रहा है कि अगर चालक सूझबूझ न दिखाता तो हादसा भयानक हो सकता था।