अमृतसर (द पंजाब प्लस) अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि अमृतसर एअर पोर्ट रोड पर खालिस्तानी नारे लिखवाए गए हैं और वहां खालिस्तान जिंदाबाद के झंडे फहराए गए हैं, लेकिन ये नारे अमृतसर भंडारी बृज के पास एक्सटेंशन के करीब लिखे गए हैं। पन्नू ने दोबारा सिखों से एअर इंडिया के बायकॉट करने का ऐलान किया है।
इससे पहले कनाडा के कमिश्नर संजय कुमार वर्मा का अमेरिका और कनाडा को लेकर बयान सामने आया था। वर्मा ने कहा कि अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की साजिश में भारतीय कनेक्शन को लेकर कुछ ‘कानूनी सबूत’ दिए हैं, लेकिन कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े केवल आरोप साझा किए थे।
अमेरिका द्वारा जिस भारतीय कनेक्शन की बात कही गई है, उसका मतलब भारत सरकार से कनेक्शन नहीं हैं, बल्कि भारत में रह रहे कुछ लोगों से इसे जोड़कर देखा गया है। कमिश्नर के बयान के बाद पन्नू ने दोबारा खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं।
आतंकी पन्नू ने कहा कि एअर इंडिया में सफर न किया जाए। 1984 के बाद से ही सिखों का कत्लेआम किया गया है। एअर इंडिया को बंद कर देना चाहिए। कोई भी सिख इस एअर इंडिया में सफर न करे।
नवंबर महीने की शुरुआत में आतंकी पन्नू ने 19 नवंबर से इस फ्लाइट में सफर न करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, फ्लाइट में बैठने वालों को अपने रिस्क पर बैठने की बात भी कह दी थी। उसके बाद 18 नवंबर को उसने सिखों को एअर इंडिया को बायकॉट करने को कहा था।