लुधियाना (द पंजाब प्लस) गांधी नगर में एक युवती ने फैक्टरी की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती 4 नवंबर को अपने पिता के साथ गांव से लुधियाना आई थी और कुछ दिन पहले ही गांधी नगर की गली नंबर 14 स्थित दीपक गारमैंटस फैक्टरी में काम पर लगी थी। मृतका की पहचान नेहा के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर 4 के एस.एच.ओ. गुरजीत सिंह, ए.सी.पी. सुखनाज सिंह ने जांच की और सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।
मृतका के पिता मनी राम ने बताया कि परिवार ने नेहा की शादी तय कर दी थी, जो मई 2024 में होनी थी। मनी राम उसे 2 नवंबर को गांव से लुधियाना लेकर आया था। जिसके, बाद वह कुछ दिन पहले की उक्त फैक्टरी में काम पर लगी थी। मनी राम का कहना है कि दोपहर को फैक्टरी से सूचना मिली कि नेहा ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। फैक्टरी मालिक दीपक का कहना है कि वह दोपहर तक फैक्टरी में मौजूद था। वह फैक्टरी से निकल कर माता चिंतपूर्णी जा रहा था। जब वह लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो फोन आया कि एक युवकी ने फैक्टरी की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। वहीं, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि युवती फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर बालकोनी के पास खड़ी है, और फिर वहां से कूदकर अपनी जान देती है। जांच अधिकारी एस.आई. धर्मपाल ने बताया कि सीसीटीवी में युवती कूदते हुए दिखाई दे रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।