होशियारपुर (द पंजाब प्लस) विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विजिलैंस ब्यूरो द्वारा शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव कंडियाणा तहसील व जिला होशियारपुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नरजीत सिंह पटवारी माल हलका शाम चौरासी जिला होशियारपुर को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यूनिट, होशियारपुर द्वारा शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नरजीत को गिरफ्तार किया गया। गांव कादियाना तहसील व जिला होशियारपुर सिंह पटवारी मॉल हल्का शाम चुरसी जिला होशियारपुर को उक्त वादी बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 25,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गया है
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने गांव कडियाणा में अपनी 5 कनाल जमीन अपने पड़ोसी सेवा सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव कडियाणा के सात करवाने के लिए दस्तावेज तैयार करके नायब तहसीलदार शाम चौरासी की ओर से हस्ताक्षर करवा कर एक सप्ताह पहले आरोपी नरजीत सिंह पटवारी माल हलका शाम चौरासी जिला होशियारपुर को जमीन ट्रांसफर करके इंतकाल दर्ज करने के लिए दिया था।
लेकिन उक्त आरोपी पटवारी नरजीत सिंह ने इस जमीन को ट्रांसफर करने और नामांतरण के बाद इंतकाल दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 30,000/- रुपए की रिश्वत की मांग की और मुदईई द्वारा बातचीत के बाद उक्त आरोपी पटवारी नरजीत ने सिंह ने उक्त काम के बदले में 25,000/- रुपए पर काम करने को राजी हो गया।