जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पिलाने को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा दिए आदेशों पर पुलिस सख्त हो गई है। गुरुवार को देर रात कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर के 2 अलग-अलग हिस्सों में रेड कर सार्वजनिक स्थल शराब पीने वाले 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ज्यादातर की देर रात ही थाना स्तर पर जमानत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ बाहरी जिलों के भी हैं। जालंधर कमिश्नर पुलिस के डीसीपी अंकुर गुप्ता अपनी टीम के साथ नाइट डोमिनेशन पर थे। इस दौरान वर्कशॉप चौक पर स्थित मामे दे ढाबे पर रेड की गई। इस ढाबे से करीब 20 लोग गिरफ्तार किए।
सभी ढाबे पर बैठ कर खाना खा रहे और शराब पी रहे थे। जिसके बाद तुरंत एसीपी बरजिंदर सिंह और थाना डिवीजन नंबर-2 के एसएचओ को मौके पर टीम के साथ बुलाया गया। सभी को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिए गए। सभी को देर रात गिरफ्तार कर थाने लाया गया। युवकों की गिरफ्तारी के बाद देर रात थाना-2 में जमकर हंगामा हुआ। अपने-अपने लोगों को छुड़वाने के लिए थाने में सिफारिश करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। मगर पुलिस ने किसी की एक न सुनी और केस दर्ज कर लिया गया। इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ अपने एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब उनकी टीम भगत सिंह चौक के पास पहुंची तो 3 युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे। पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सभी को थाना स्तर पर जमानत दे दी गई थी। कुछ दिन पहले ही नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर जॉइन किए IPS स्वप्न शर्मा द्वारा ट्रैफिक और हुल्लड़बाजी को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं। सीपी शर्मा ने कहा- हुड़दंगों पर कंट्रोल करने के लिए ये फैसला लिया गया है। शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को कायम रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।