अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब में देर रात 2 पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए गए। देर रात BSF व पंजाब पुलिस को अमृतसर के धनाएं कलां में ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली थी। रात के अंधेरे में ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ घंटों की सफलता के बाद ड्रोन जब्त कर लिया गया।
वहीं दूसरी सफलता तरनतारन के डल में मिली। यहां भी BSF को ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली। मध्य रात्रि को ही सर्च अभियान चलाया गया और एक छोटा ड्रोन जब्त कर लिया गया। BSF की तरफ से जब्त किए गए दोनों ही ड्रोन चाइना मेड थे। चाइना मेड ड्रोन भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप भेजने के साथ-साथ सरहदी इलाकों में BSF की मूवमेंट की जानकारी भी उड़ाने वाले को देता है। जिसके बाद BSF लगातार छोटे कैमरा युक्त ड्रोन को लेकर सतर्क हो गई है।
कुछ सालों से ड्रोन मूवमेंट काफी अधिक हो हुई है। वहीं BSF के जवान रिकवरी भी तेजी से कर रहे हैं। इस साल नवंबर तक BSF ने पंजाब से 90 ड्रोन, 493 किलोग्राम हेरोइन और 37 हथियार रिकवर किए हैं। इस दौरान 29 तस्करों और 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को भी मार गिराया है।वहीं बीते 8 दिनों में 11 घटनाओं को BSF ने रोका है। इस दौरान BSF ने 6 ड्रोन और 6 भारतीय तस्कर पकड़े, जो सीमा पर हेरोइन की खेप उठाने पहुंचे थे। इसके अलावा तकरीबन 2 किलो के आसपास हेरोइन की खेप को भी जब्त किया जा चुका है। इन 8 दिनों में दो ग्लॉक पिस्टल भी जब्त की जा चुकी हैं।