जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को कंपनी बाग चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाए। इस दौरान रेहड़ी व फड़ी वालों ने पुलिस और सरकार का जमकर विरोध भी किया। हालांकि मौके पर पहुंचे हलका विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व पार्षद शैरी चड्ढा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में मामला शांत करवाया गया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करने दुकानदारों को चालान थमा दिए थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उक्त कब्जा धारियों को नोटिस जारी करवाया था। जिन्हें सोमवार तक का समय दिया गया था। मगर सोमवार को कब्जे नहीं हटाए गए। जिसके चलते प्लाजा चौक के पास से एक चाय वाले का चूलहा और गैस सिलेंडर पुलिस ने कब्जे में भी लिया था। जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एमएलए रमन अरोड़ा ने उक्त सामान थाने से छुड़वा दिया।
एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि ये कार्रवाई सिर्फ ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए की जा रही है। क्योंकि प्रातप बाग चौक, श्री गुरु वाल्मीकि चौक, सिविल अस्पताल से लेकर बस्ती अड्डा चौक, फायर ब्रिगेड ऑफिस, तक भारी ट्रैफिक रहता है। जिसके चलते इस रूट पर स्थित दुकानदारों और फड़ी वालों को फुटपाथ खाली करने के आदेश दिए गए थे। जिन्होंने फड़ियां साइड नहीं की, उनके चालान काटे गए हैं। एडीसीपी ने कहा- अगर कब्जे नहीं हटाए जाते तो पुलिस केस दर्ज करेगी।
कुछ दिन पहले सीपी स्वप्न शर्मा द्वारा ने फील्ड मुलाजिमों से ट्रैफिक को लेकर चर्चा की थी। जिसमें ज्यादातर मुलाजिमों ने बताया था कि शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में रेहड़ियां-फड़ियां ही सबसे बड़ी समस्या हैं। इस पर सीपी शर्मा ने आश्वासन दिया था कि जल्द नगर निगम के साथ मिलकर रेहड़ियों और फड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी और उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।