चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि मोहाली में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ खरड़ नजदीक दाऊंमाजरा में हुई है। जानकारी के अनुसार कुराली में कांग्रेस लीडर के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन गैंगस्टरों काबू किया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस लीडर के घर के बाहर फायरिंग मामले में कार्रवाई कर रही पुलिस को सूचना मिली की 3 गैंगस्टर खरड़ नजदीक दाऊंमाजरा में हैं। पुलिस ने तुरन्त इन गैंगस्टरों घेरा डाला। इस दौरान पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान एक गैंगस्टर घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सीनियर अफसर एसएसपी संदीप मोहाली मौके पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि खरड़ के दाऊंमाजरा में दोनों गैंगस्टर मोटरसाकिल पर जा रहे थे पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश तो उन्होंने डीएसपी की गाड़ी हिट किया और भागते समय फायरिंग कर दी है। इसके बाद पुलिस ने भी इन पर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने इस दौरान कुल 10 राऊंड फायर किए। इस दौरान 2 गैंगस्टरों को काबू कर लिया गया, जिनमें से एक के गोली लगी है। इस दौरान गैंगस्टरों 2 पिस्टल, बिना नंबरी बाइक बरामद। इनकी पहचान ब्रिज पाल निवासी नारायणगढ़, प्रदीप उर्फ शैट्टी निवासी नारायणगढ़ के रूप में हुई।