जालंधर (दीपक पंडित) मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है। दरअसल, नकोदर चौक स्थित कपल की दुकान के बाहर आज दल शहीद बाबा बंदासिंह बहादुर सिख संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि कपल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कपल द्वारा लोगों को गालियां निकाली गई थी। भड़के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कपल सामने आकर माफी मांगे। जब दुकान के स्टाफ द्वारा उन्हें फोन करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आ रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों कपल का एक प्राईवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद दोनों काफी ट्रोल हुए थे। वीडियो लीक करने वाली लड़की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उसकी और उसकी पत्नी की यह एक फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है।
उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न किया जाए, ताकि उनके परिवार की छवि को खराब न किया जाए, क्योंकि सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है। कल सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया था । साथ ही उसने मीडिया और पब्लिक से साथ देने की अपील की थी। वहीं पिछले दिनों सोशल वर्कर के टॉक शो में पहुंचे सहज अरोड़ा ने बताया कि आखिर उनकी प्राईवेट वीडियो किस तरह वायरल हुई। सहज अरोड़ा ने टॉक शो में माना कि वीडियो बनाना उनकी गलती है।