जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के राममंडी चौक पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी बीच माहौल उस समय बिगड़ गया जब यहां के ट्रक ऑपरेटरों के अध्यक्ष हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। जालंधर के रामामंडी चौक पर धरना दिया गया। इस मौके पर हैप्पी सिद्धू ने कहा कि धरना देने के लिए किसी से इजाजत नहीं ली जाती है। इस बीच मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। ट्रक ऑपरेटरों ने धरना लगाने की कॉल दी थी और धरना लगाने ही आए हैं। धरने के लिए किसी से कोई अनुमति नहीं ली गई है। पंजाब के ट्रक ड्राइवर अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की वजह से ही उनका परिवार चलता है। किसी पर्चे से नहीं डरते। वे सुच्ची गांव तक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । धरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया , जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पुलिस की ओर से मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया।यहां यह भी बता दें कि केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच बैठक में बनी सहमति के बावजूद पंजाब के ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब में संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी गई और कहा गया कि पंजाब में हाईवे भी जाम किए जाएंगे।