फगवाड़ा (द पंजाब प्लस) जिला कपूरथला के फगवाड़ा से अपने रिश्तेदारों के पास आस्ट्रेलिया गई महिला की अपने चार संगे संबंधियों के साथ फिलिप आईलैंड पर डूबने से मौत हो गई। समुद्र से अचानक उठी लहरों में डूब कर मरने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग छुट्टी मनाने के लिए घूमने फिलिप आईलैंड पर आए थे।
आस्ट्रेलिया के फिलिप बीच पर डूबने से फगवाड़ा की जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान रीमा सौंधी के रूप में हुई है। वह अपने पति संजीव सौंधी के साथ अपने भाई के पास मेलबर्न में गई थी। हालांकि इस हादसे में रीमा के पति को बचा लिया गया है। फिलिप आईलैंड पर निगरानी करने वाली फोर्स हादसे के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची।
फिलिप आईलैंड पर लोगों का कहना है कि अक्सर हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके इस बीच पर कोई सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध नहीं है। यहां पर सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं रहते हैं। ताजा दुर्घटना के बाद भी सुरक्षा दस्ते को लोगों ने सूचित किया को वह हैलीकॉप्टर लेकर मौके पर पहुंचे।
सुरक्षा दस्ते 4 में से 3 लोगों की समुद्र में से लाशें निकाली जबकि एक 49 साल की महिला की सांसे चल रही थीं । सुरक्षा गार्ड टीम ने उसे सीपीआर देकर तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन उसने वहां पर जाकर दम तोड़ दिया।