जालंधर (दीपक पंडित) सड़क सुरक्षा के लिए बनाई गई नई पुलिस फोर्स आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को ‘सड़क सुख बल (SSF)’ समर्पित करेंगे। वह जालंधर के पीएपी परिसर से लोगों को एसएसएफ समर्पित करेंगे। इसके बाद एसएसएफ के तहत 144 हाईटेक गाड़ियों का उद्घाटन सीएम मान करेंगे। SSF के 5000 पुलिसकर्मी सड़कों पर लोगों को सुरक्षा देंगे। सीएम के मुताबिक, एसएसएफ देश की सबसे हाईटेक फोर्स के रूप में जानी जाएगी। हर 30 किलोमीटर पर SSF की गाड़ी तैनात रहेगी।
ਦੇਸ਼ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਸੜਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਫੋਰਸ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਮੌਕੇ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਪੀਏਪੀ ਗ੍ਰਾਉੰਡ ਤੋਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸਰਦਾਰ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ Live… https://t.co/WgmGoSP4oF
— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 27, 2024