चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आतंक की साजिश रचने वाले 3 गैंगस्टरों को काबू किया है। पकड़े गए तीनों गैंगस्टर पाकिस्तान में में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के संपर्क में थे। तीनों गैंगस्टर दोनों आतंकियों के इशारों पर काम करते थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए DGP पंजाब पुलिस गौरव यादव ने बताया कि तीनों से 2 पिस्तौल 10 कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए तीनों गुर्गों की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलिवंदर सिर्फ उर्फ काला के रूप में हुई है। DGP ने कहा कि तीनों विदेश में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में थे।
In a major breakthrough, #AGTF Punjab has arrested 3 associates (Jobanjit Singh @ Joban, Bikramjit Singh @ Bikka & Kulwinder Singh @ Kala) of terrorists #Canada-based Lakbir Landa & #Pak-based Harwinder Rinda (1/3) pic.twitter.com/uH9hXkTOXx
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) February 7, 2024