नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्री हजूर साहिब नादेड़ गुरुद्वारा बोर्ड पर लिए गए फैसले पर भड़क उठी है। SGPC ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल के फैसले कि गुरुद्वारा बोर्ड में सिख सदस्यों की संख्या कम जाए की कड़ी निंदा की है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के इस फैसले को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए सरकार को एक पत्र भी लिखा है। SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री हजूर साहिब नांदेड़ गुरुद्वारा बोर्ड में सिख संगठनों के सदस्यों की संख्या सीमित करने का कार्य अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है।


