जालंधर (दीपक पंडित) श्री गुरु रविदास महाराज की 647वीं जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के अवसर पर आज जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस मोके बस्ती गुजां में शर्मा परिवार की ओर से स्वागती मंच लगाया गया। श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में वार्षिक जोड़ मेला 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है।