जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर नगर निगम की अलग अलग यूनियन सदस्यों की ऒर से अपनी मांगो को लेकर कुछ समय के लिए काम काज ठप्प रखते हुए निगम कमिश्नर गौतम जैन को एक मांग पत्र सौपा l निगम सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान सनी सहोता, नगर निगम ड्राइवर और जेसीबी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, म्युनिसिपल एम्पलाइज यूनियन के प्रधान विक्की सहोता, यूनियन नेता पवन बाबा अन्य की देखरेख में दिए मांग पत्र में कहा गया कि, बीते सप्ताह होने भरोसा दिया गया था।सभी जेसीबी गाड़ियों के टायर बदला दिए जाएंगे, लेकिन उसके बावजूद भी गाड़ियों के टायर नहीं डाले गए जिससे मुलाजिमो की जान को खतरा सताया हुआ है, आउटसोर्स भर्ती बंद की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, वर्कशॉप में ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, सभी सेंटरी इंस्पेक्टरो को बराबर मशीनरी दी जाए,सफाई सेवकों का सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाए व अन्य मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए।वही मुलाजिमो ने कहा कि वह 6 मार्च को हड़ताल में समर्थन नहीं करेंगे व काम का जारी रखेंगे। उधर जब इस संबंध में निगम कमिश्नर गौतम जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुलाजमो की जो मांगे उनके स्तर पर वह खुद पूरी कर देंगे व सरकार के स्तर की सरकार तक भेज दी जाएगी।