चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार द्वारा आज साल 2024-25 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करेंगे। आने वाले लोकसभा, निकाय व पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर ही सारे ऐलान होंगे। माना जा रहा है कि लोगों पर किसी तरह का बोझ नहीं डाला जाएगा। साथ ही विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, उनमें से कुछ वादों को बजट में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।दिल्ली और हिमाचल सरकार ने जिस तरह महिलाओं को हर महीने नकद सहायता देने का ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब सरकार भी इसको लेकर बजट में ऐलान कर सकती है। क्योंकि दिल्ली में तो आप की ही सरकार है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने हर माह 1500 तो दिल्ली में 1000 रुपए देने का ऐलान किया है। ऐसे में पंजाब की उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं। इसके अलावा किसानों को लेकर ऐलान होने की उम्मीद है। वहीं, नई नहर मालवा कैनाल का भी ऐलान हो सकता है। सेशन की शुरुआत 1 मार्च को राज्यपाल बीएल पुरोहित के अभिभाषण से हुई थी। हालांकि, वह कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाए थे। वहीं, उसी दिन दोपहर में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। फिर 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हुई। हालांकि, इस दौरान भी सदन में पूरा दिन हंगामा रहा, लेकिन पूरा दिन सेशन चला। आज बजट सेशन होगा। जबकि, उसके अगले दिन बजट पर बहस होगी। 7 मार्च को नॉन ऑफिशियल डे रहेगा। इस दिन प्राइवेट बिल आएंगे।