पटियाला (द पंजाब प्लस) ड्रग्स के मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला में पेशी के चलते पुलिस लाइन में पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है। वही पुलिस लाइन के बाहर मजीठिया के समर्थक भी इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया पेशी के लिए पहुंचे लेकिन पुलिस लाइन के अंदर जाने से पहले उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की। विधानसभा सेशन में मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रताप सिंह बाजवा के बीच हुई बहस को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक 70 साल के व्यक्ति से मुख्यमंत्री का इस तरह से बात करने का तरीका बिल्कुल गलत है।
जिस तरह वह आंखों का इशारा कर रहे थे, उसे देख हर व्यक्ति कह सकता है कि विधानसभा सेशन में इस तरह की हरकतें और बातें करना मर्यादा का उल्लंघन है। एक सीनियर अकाली नेता को कहना कि उसका बेटा फिल्मों में जाने का चाहवान है। यह बात आम जनता से क्या ताल्लुक रखती है कम इसको क्लियर करें
बता दें कि साल 2021 की 20 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर मोहाली में पर्चा दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया 24 फरवरी 2022 पटियाला जेल गए थे। 10 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट ने मजीठिया को जमानत दी थी और वह 11 अगस्त को बाहर आए थे। इस दौरान मजीठिया साढ़े पांच माह तक जेल में रहे थे।